IRCTC done partnership with Swiggy to supply and deliver pre-ordered meals on trains
IRCTC-Swiggy Partnership: भारतीय रेलवे में मिलने वाले भोजन को लेकर अक्सर यात्रियों की शिकायतें बनी रहती हैं. ट्रेन के सफर के दौरान यात्री अच्छे खाने की तलाश में रहते हैं और अब इसी से जुड़ी खबर आई है. स्विगी और जोमैटो का नाम आपने सुना ही होगा या इन फूड डिलीवरी ऐप्स से खाना मंगवाया भी होगा. अब स्विगी के साथ भी आईआरसीटीसी ने ट्रेनों में खाना डिलीवर कराने के लिए करार कर लिया है.
आईआरसीटीसी ने मिलाया स्विगी से हाथ
ट्रेनों में खाना और अन्य सेवाएं मुहैया कराने वाली आईआरसीटीसी इस समय नए-नए कदम उठा रही है जिससे रेल यात्रियों के लिए सफर आराम वाला और आनंदमय हो सके. इसी कड़ी में स्विगी के साथ हाथ मिलाकर इसने यात्रियों की सीट पर उनका मनचाहा खाना पहुंचाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट कर लिया है.
फिलहाल इन शहरों से शुरू की जाएगी सर्विस
जानकारी के लिए बता दें कि ये सर्विस फिलहाल चार शहरों से शुरू की जाएगी. ये शहर हैं- बेंगलुरू, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम | इस सर्विस के पहले चरण में ये चार शहर शामिल किए गए हैं- धीरे धीरे ये सर्विस पूरे देश में कई शहरों में मिलने लगेगी.
ऐसे आपकी सीट पर आएगा गर्मागर्म खाना
यात्री सबसे पहले आईआरसीटीसी की साइट पर PNR देकर उन रेस्टोरेंट का चुनाव करें जहां ये सर्विस मिल रही है.
जब आप रेस्त्रां का चुनाव कर लेंगे तो अपना भोजन (वेज या नॉन-वेज) चुनें.
खाने के लिए ऑनलाइन पैसा अदा करें या कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें.
खाना आपके निकटतम स्टेशन से सीधा आपकी सीट पर पहुंच जाएगा.
एक्सचेंज फाइलिंग में आईआरसीटीसी ने दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने स्विगी के साथ सहयोग की घोषणा बीएसई में एक फाइलिंग के जरिए दी. इस पार्टनरशिप को स्विगी की मूल कंपनी बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए आसान बनाया जाएगा.