शादी के बाद ससुराल में हुई रकुल प्रीत सिंह की पहली रसोई, सबके लिए बनाई ये खास डिश – India TV Hindi
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो गई है। कपल ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में धूमधाम से शादी रचाई। इस शादी में दोनों के दोस्त और परिवार के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए। वहीं शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की जो इस वक्त हर तरफ चर्चा में है। इसी बीच हाल ही में रकुल ने अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की है। जानिए एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई में ससुराल वालों के लिए क्या खास डिश बनाया है।
ससुराल में रकुल ने बनाई पहली रसोई
जैकी भगनानी की नई दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टा पर अपनी पहली रसोई की झलक साझा की है, जिसमें आप स्वादिष्ट हलवे से भरा एक चांदी का कटोरा देख सकते हैं। इस फोटो से साफ है कि रकुल ने शादी के बाद पहली बार मीठे में हलवा बनाया है। इस फोटो को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा, ‘चौका चढ़ाना’।
ससुराल में हुई रकुल प्रीत सिंह की पहली रसोई
रकुल और जैकी भगनानी ने की दो शादियां
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की दो शादियां हुईं। पहला एक सिंधी समारोह था और दूसरा आनंद कारज। जहां आनंद कारज समारोह के लिए रकुल ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना था, वहीं जैकी क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए थे। वहीं अपने सिंधी विवाह समारोह के लिए कपल ने आइवरी कलर का आउटफिट पहना था, जो किसी फेयरीटेल से कम नहीं था।
जब रकुल प्रीत सिंह ने फ्लॉन्ट किया अपना सिंदूर और मंगलसूत्र
वहीं शादी के बाद 23 फरवरी 2024 को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी मुंबई लौट आए। इस दौरान नई-नवेली दुल्हन ने अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस येलो कलर की अनारकली में स्टनिंग लग रही थीं, जिसे उन्होंने टैसल डिटेलिंग वाले मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था। इसके साथ रकुल मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और पिंक चूड़ा पहने बेहद खूबसूरत नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें:
Sanjay Leela Bhansali की बर्थडे पार्टी में आलिया भट्ट से रानी मुखर्जी तक, इन सितारों ने बढ़ाई रौनक