BIT: दुबई में भी है इस भारतीय पाठशाला का कैंपस, टॉप कंपनियों को दे चुकी हजारों सीईओ
<p>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मुंबई में बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) के नए कैंपस का उद्घाटन किया. यह बीआईटी का पांचवां कैंपस है. इस मौके पर वित्त मंत्री ने बीआईटी की उपलब्धियों और उसके योगदानों के बारे में भी जानकारी दी.</p>
<h3>मुंबई में हुआ 5वें कैंपस का उद्घाटन</h3>
<p>एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में बीआईटी के पांचवें कैंपस का उद्घाटन किया. उन्होंने उद्घाटन के मौके पर बताया कि कैसे बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की शुरुआत सिर्फ एक पाठशाला के रूप में हुई थी और आज उसकी ताकत का विस्तार 5 कैंपस तक हो चुका है, जिनमें से एक देश से बाहर दुबई में स्थित है. मुंबई और दुबई के अलावा पिलानी, गोवा और हैदराबाद में भी बीआईटी के कैंपस हैं. उन्होंने ये भी बताया कि बीआईटी से फॉर्च्यून 500 कंपनियों को अब तक 7,400 सीईओ मिल चुके हैं.</p>
<h3>अलग सेमीकंडक्टर डिपार्टमेंट से खुश</h3>
<p>वित्त मंत्री के अनुसार, बिट्स ने एक उत्प्रेरक के रूप में काम किया है और बिट्स के कैंपस में 170 स्टार्टअप इनक्यूबेट किए गए हैं. बिट्स से 17,800 अकादमिक प्रकाशनों से पता चलता है कि इस संस्थान ने किस तरह से अनुसंधान की संस्कृति को आगे बढ़ाया है. बिट्स पिलानी में सेमीकंडक्टर के अलग डिपार्टमेंट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार सेमीकंडक्टर सेक्टर को बड़े स्तर पर बढ़ावा दे रही है.</p>
<h3>संस्थान से निकल चुके 6,400 स्टार्टअप</h3>
<p>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संस्थान के योगदानों को लेकर कहा कि बिट्स इंस्टिट्यूशन से भारत की स्टार्टअप इंडस्ट्री को बड़ा सपोर्ट मिल रहा है. संस्थान ने देश को 64 सौ स्टार्टअप दिए हैं, जिनमें से 13 यूनिकॉर्न और 2 डेकाकॉर्न शामिल हैं. उन्होंने इन-हाउस प्रमोटर्स के द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में 125 करोड़ रुपये दिए जाने की बात का जिक्र करते हुए बिट्स में चैरिटी की संस्कृति की भी तारीफ की.</p>
<h3>सरकारी पहलों का लाभ उठाने की अपील</h3>
<p>इस मौके पर वित्त मंत्री ने अपनी सरकार के विभिन्न प्रयासों पर भी बातें की. उन्होंने बताया कि अनुसंधान और नवोन्मेष के लिए हालिया बजट में 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसका हर किसी को फायदा उठाना चाहिए. उन्होंने स्टूडेंट्स से इन बातों पर शोध करने का आह्वान किया कि कोविड महामारी, दो युद्धों और समुद्र में पाइरेसी ने किस तरह से भारत की आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित किया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों में नहीं होगी कमाई? गोल्डमैन सैश ने कहा- बीत गए सुनहरे दिन" href="https://www.abplive.com/business/indian-banking-stocks-future-prediction-goldman-sachs-says-goldilock-period-is-over-2622232" target="_blank" rel="noopener">बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों में नहीं होगी कमाई? गोल्डमैन सैश ने कहा- बीत गए सुनहरे दिन</a></strong></p>