Bangladesh Celebrity Cricket League Match Turns Into Ugly Fight Over Umpiring Decision Six People Hospitalised And Tournament Cancelled Watch Video
Celebrity Cricket League Match Turns Into Ugly Fight: क्रिकेट के खेल को जेंटलमैन का भी खेल कहा जाता है, जहां पर सभी खिलाड़ी अंपायर के फैसले को ही अंतिम मानते हैं फिर चाहे वह सही हो या गलत. हालांकि कई बार मैदान पर खेल के दौरान खिलाड़ियों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली है, लेकिन कभी उनके बीच हाथापाई की नौबत शायद ही नहीं आई. अब बांग्लादेश से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो क्रिकेट फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला माना जा सकता है. यहां पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के एक मैच के दौरान अंपायर के फैसले को लेकर जमकर लात-घूंसे चलते देखने को मिले जिसमें 6 लोग बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में भी भर्ती हो गए.
बांग्लादेश में आयोजित हो रही सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के ग्रुप चरण मुकाबले के दौरान फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दीपोन के बीच अंपायर के एक फैसले को लेकर जमकर लड़ाई देखने को मिली.
दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी. इसके बाद दोनों टीमों के कई खिलाड़ी और अन्य लोग भी आकर एक-दूसरे से मारपीट करने लगे जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने तो बैट से हमला कर दिया. इसमें वहां पर मौजूद 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Celebrity Cricket League has turned into WWE Royal Rumble. 😂
– 6 people got injured
– Tournament got cancelled before semis30+ year old male & female adults fighting over boundary & out decision in a ‘friendly’ tournament. 🤣 pic.twitter.com/FOAxEI00rz
— Saif Ahmed 🇧🇩 (@saifahmed75) September 30, 2023
वहीं इस मैच में खेल रही राज रिपा ने सोशल मीडिया पर अपने दिए बयान में बताया कि सभी ने देखा मैच के दौरान क्या हुआ. गेंद चार रन के लिए जा चुकी थी लेकिन मैनेजमेंट ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया. राज रिपा ने साथ ही यह भी कहा कि कमाल राज की टीम के खिलाड़ी नशे में थे और उनके ऊपर उन्होंने पानी की बोतलें भी फेंकी.
Hilarious scenes in Celebrity Cricket League. 😂
A celebrity crying because an umpire didn’t give a boundary which was clearly a four.
Two teams fought badly, 6 people injured in hospital and the tournament is now cancelled!!! pic.twitter.com/brEYCKzIw3
— Saif Ahmed 🇧🇩 (@saifahmed75) September 30, 2023
यह भी पढ़ें…
World Cup 2023: विश्व कप से ठीक पहले डेल स्टेन ने सिराज पर जताया भरोसा, पढ़ें तारीफ में क्या कहा