पहली पारी में एक बार फिर शुभमन गिल का बल्ला रहा खामोश, पिछले एक साल से नहीं कर सके ये काम – India TV Hindi
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का दूसरा दिन खत्म होने पर टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना चुकी थी। टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड टीम के पहली पारी के स्कोर से 134 रन पीछे हैं, वहीं इस टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की पहली पारी में शुभमन गिल 38 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। गिल पिछले लगभग एक साल से किसी भी टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब नहीं हो सके हैं। हालांकि दूसरी पारी में उनका बल्ला जरूर बोलता हुआ दिखाई दिया है।
पिछले एक साल में गिल का पहली पारी में रहा ये रिकॉर्ड
शुभमन गिल का पिछले एक साल में पहली पारी का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में 128 रनों की पारी खेली थी और उसके बाद से वह एक भी फिफ्टी लगाने में भी कामयाब नहीं हो सके। गिल का इस दौरान 9 पारियों में स्कोर 13, 6, 10, 2, 36, 23, 34, 0 और 38 का देखने को मिला है। गिल का पहली पारी में बल्लेबाजी औसत जहां 26.41 का देखने को मिला तो वहीं दूसरी पारी में ये बढ़कर 40 के करीब पहुंच जाता है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में दूसरे और तीसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। इसमें विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम की दूसरी पारी में जहां उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था, तो वहीं राजकोट में उन्होंने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी।
रांची टेस्ट में इंग्लैंड ने पकड़ की मजबूत
चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड टीम की पलड़ा थोड़ा भारी रहा। जो रूट के शानदार नाबाद शतकीय पारी के दम पर जहां इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 353 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी तो वहीं उन्होंने दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम के 7 विकेट झटक लिए थे। इंग्लैंड के लिए अब तक इस पारी में शोएब बशीर ने जहां 4 तो वहीं टॉम हार्टले ने 2 विकेट हासिल किए हैं, इसके अलावा जेम्स एंडरसन भी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Musheer Khan: सरफराज के बाद अब मुशीर खान का जलवा, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जड़ा दोहरा शतक