Ranji Trophy 2024 Shreyas Iyer Out 3 Runs Mumbai Vs Tamil Nadu 2nd Semi Final
Shreyas Iyer Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. अय्यर को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर निकाल दिया है. अय्यर रणजी ट्रॉफी में न खेलने को लेकर चर्चा में थे. लेकिन अब उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है. लेकिन अय्यर के लिए वापसी अच्छी नहीं रही. वे महज 3 रन बनाकर आउट हो गए.
दरअसल रणजी ट्रॉफी 2023-24 का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अय्यर मुंबई के लिए पहली पारी में नंबर 6 पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए और आउट हो गए. अय्यर को संदीप वॉरियर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
श्रेयस अय्यर इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में महज 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. अय्यर पहली पारी में 27 रन और दूसरी पारी में 29 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि इससे पहले अय्यर कई मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके है. अय्यर ने 14 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि तमिलनाडु टीम इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी. तमिलनाडु 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान विजय शंकर 109 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. इसके जवाब में मुंबई ने खबर लिखने तक 254 रन बना लिए थे. इस दौरान मुशीर खान अर्धशतक लगाकर आउट हुए. उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए. मुशीर ने 6 चौके लगाए. शार्दुल ठाकुर ने शानदार अर्धशतक लगाया. खबर लिखने तक वे 82 रन बना चुके थे.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, 3.6 करोड़ में खरीदे गए इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट