Business

Australian Batter Will Pucovski 13th Time Suffered Concussion Question Raised On Career

Will Pucovski: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विल पुकोवस्की को करियर में 13वीं बार सिर पर चोट लगी है. इस बार गेंद लगने के तुरंद बाद ही पुकोवस्की ज़मीन पर गिर गए, जिसे देख उनके करियर पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी में भी गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी और अब फिर उन्हें इसका सामना करना पड़ा. हाई स्कूल से लेकर अब तक उनके साथ कुल 13 हादसे हो चुके हैं. 

शेफील्ड शील्ड में क्रिकेट विक्टोरिया के लिए खेल रहे विल पुकोवस्की को तस्मानिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इस दुखद घटना का सामना करना पड़ा. पुकोवस्की नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे थे जब तस्मानिया के रिले मेरेडिथ की बाउंसर उनके सिर पर लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुकोवस्की बाउंसर को डक करके छोड़ना चाह रहे थे, लेकिन उनके पूरा बैठने से पहले ही गेंद हेलमेट पर लग जाती है, जिसके बाद तुरंत बाद वो बैट छोड़कर ज़मीन पर गिर जाते हैं. इसके बाद पुकोवस्की रिटायर हर्ट हो गए. अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई कि वो बाकी के मैच में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. 

क्रिकेट विक्टोरिया ने अपने बयान में कहा कि वो उनके हालातों की निगरानी कर रहे हैं और बाकी अपडेट देते रहेंगे. इस घटना के बाद ज़ाहिर तौर पर पुकोवस्की के भविष्य पर सवाल उठ गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर उनकी वापसी कब होती है. 

भारत के खिलाफ खेल चुके हैं टेस्ट 

गौरतरलब है कि विल पुकोवस्की अपने करियर में एक टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू जनवरी, 2021 में भारत के खिलाफ किया था. अपने इकलौते टेस्ट की दोनों पारियों में पुकोवस्की ने 36 की औसत से 72 रन स्कोर किए. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, 3.6 करोड़ में खरीदे गए इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *