Business

संजय लीला भंसाली को हीरामंडी की कास्ट ने किया बर्थडे विश, स्पेशल पोस्ट किए शेयर – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
संजय लीला भंसाली को हीरामंडी की कास्ट ने किया बर्थडे विश

संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली और पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। अपने शानदार सेट और अपनी दमदार कहानी से लोगों के बीच अलग पहचान बना चुके संजय लीला भंसाली आज 24 फरवरी को अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ‘हीरामंडी’ सीरीज की स्टार कास्ट ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और कुछ तस्वीरें शेयर भी की हैं। संजय लीला भंसाली को ‘हीरामंडी’ के उनके सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की हीरोइन्स ने डायरेक्टर को अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं दी है जो चर्चा में बने हुए हैं।

अदिति राव से शर्मिन सेगल ने संजय लीला भंसाली को किया विश

आज बॉलीवुड के बेहद जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली का जन्मदिन है। इस खास मौके पर सभी लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म ‘हीरामंडी’ की हीरोइनें को बेहद खूबसूरती से पेश किया है। फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म की कहानी में महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी समाज को लेकर कई तरह की कहानी दिखाई गई है जहां वह महिलाएं इन चुनौतियों से लड़ाई करती नजर आती है। मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- ‘जन्मदिन मुबारक हो डिअर #sanjaybhansali, जो साफ तौर से भारतीय सिनेमा के महान लोगों में से हैं! मुझे आप पर बहुत गर्व है मेरे प्यारे दोस्त। 24/7 आप सिनेमा के लिए जीते हैं… पर सबसे ऊपर आपका सिंपल लाइफस्टाइल… जो आपके बड़े और शानदार फिल्मों के बिलकुल अलग है। आप एक शानदार कलाकार हैं।’

अदिति राव हैदरी ने डायरेक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे सबसे प्यारे संजय सर न खत्म होने वाली प्रेरणा के लिए धन्यवाद, आपके प्रतिभाशाली दिमाग, प्यार से भरे आपके दिल के लिए धन्यवाद, हमें कभी हार न मानने देने के लिए!लव यू सर…’

शर्मिन सेगल मेहता ने डायरेक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है – ‘मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा, सबसे मजबूत सहायक, सबसे अच्छे शिक्षक और सबसे टफ क्रिटिक। मैं जो भी हूं, वो आपके कारण हूं। मैं आप साथ काम करके गर्व महसूस करती हूं और देखा है की आप कितने महान हैं, #SanjayLeelaBhansali. हर प्रोजेक्ट में जब मैंने काम किया, तब मेरा आपके प्रति सम्मान 10 गुना बढ़ा गया, क्योंकि आप हमेशा अपने आपको सभी पहलुओं में बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। मैं आपका इतना सम्मान करती हूं जितना शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता ❤️

हैप्पी बर्थडे !! @bhansaliproductions #SLB’

सोनाक्षी सिन्हा ने हीरामंडी के सेट से एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘चमकते आप हो, चमकते हमें हो… #हीरामंडी के असली हीरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, संजय सर आपके असलीसोना की ओर से हमेशा प्यार और सम्मान।’ वहीं संजीदा शेख ने भंसाली को ‘सुपर ह्यूमन’ और हर अभिनेता के लिए ‘उपहार’ बताया और उन्हें बर्थडे विश किया।

ये भी पढ़ें:

Ayushmann Khurrana ने महाकालेश्वर मंदिर में किए दर्शन, माथे पर तिलक लगाए आए नजर

संजय लीला भंसाली की मां ने कपड़े सिलकर किया था गुजारा, अब हैं दुनिया के सबसे महंगे फिल्म सेट्स के लिए मशहूर

फैन पर आग बबूला हुए Naseeruddin Shah, बोले- ‘समझते नहीं हैं आप…’

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *