ENG vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टॉस, इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गतविजेता इंग्लैंड के लिए इस वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड – जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉप्ले।
बांग्लादेश – तांजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), ताउहिद ह्रदौय, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान।