Business

Indian Stock Market Closes In Red After Falling From Days High Midcap Smallcap Stocks Saw Buying Interest बढ़त गंवाने के बाद लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, पर मिडकैप

Stock Market Closing On 23 February 2024: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. हालांकि सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था. सेंसेक्स करीब 250 और निफ्टी 73 अंकों की तेजी के साथ खुला था. लेकिन दिन के ट्रेड के दौरान बाजार में मुनाफावसूली आ गई. जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स 15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 73,143 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 22,212 अंकों पर बंद हुआ है. सुबह निफ्टी फिर से 22297 के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा था. 

मार्केट कैप में उछाल 

आज के ट्रेड में शेयर बाजार के मार्केट कैप में उछाल देखने को मिला है. बीएसई के डेटा के मुताबिक बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 392.81 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 392.19 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 62,000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 73,142.80 73,413.93 73,022.00 -0.02%
BSE SmallCap 46,033.47 46,119.45 45,933.92 0.53%
India VIX 14.97 15.44 14.84 -1.48%
NIFTY Midcap 100 49,279.55 49,506.25 49,164.05 0.31%
NIFTY Smallcap 100 16,175.20 16,226.35 16,139.70 0.38%
NIfty smallcap 50 7,514.55 7,557.60 7,503.35 0.16%
Nifty 100 22,734.30 22,804.80 22,704.90 0.04%
Nifty 200 12,292.45 12,327.65 12,275.85 0.08%
Nifty 50 22,212.70 22,297.50 22,186.10 -0.02%

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंफ्रा, मीडिया, रियल एस्टेट, फार्मा और ऑटो शेयरों में तेजी रही. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खऱीदारी देखने को मिली है जिसके चलते दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरकर बंद हुए जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ और 26 गिरकर बंद हुए. 

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में बजाज फिनसर्व 1.41 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.32 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.18 फीसदी, रिलायंस 0.99 फीसदी, विप्रो 0.94 फीसदी, नेस्ले 0.58 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ है. जबकि एशियन पेंट्स 1.44 फीसदी, एसबीआई 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *