Business

World Cup 2023 If The Stadiums Are Empty Then How Are The Tickets Sold Out? Fans Raised Questions On Management

ICC ODI World Cup 2023: 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चुका है. क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरू होने के पहले से अब तक कई विवाद भी सामने आ चुके हैं. इस बार का विश्व कप भारत में खेला जा रहा है. दरअसल, पहले वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव हुआ था, जिसे लेकर फैंस ने नाराजगी ज़ाहिर की थी. अब फैंस मैच के दौरान स्टैंड में खाली सीट्स देखकर मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं. 

वर्ल्ड कप मैचों के दौरान स्टैंड में खाली सीटों को देखकर फैंस मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं. दरअसल, जब वर्ल्ड कप मैचों के टिकटों की बुकिंग शुरू हुई थी, तो कुछ ही देर में टिकट सोल्ड आउट हो गए थे. अब फैंस पूछ रहे हैं कि जब टिकट सोल्ड आउट हो गए थे तो फिर स्टैंड में खाली सीट्स कैसे दिख रही हैं. 

गौरतलब है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आज पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप का यह 5वां मैच है. अभी तक के सभी मैचों में स्टैंड में कुछ सीटें खाली नज़र आई हैं. वहीं जब वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट की बिक्री शुरू हुई थी तो कुछ ही घंटों में सारे टिकट बिक गए थे. 

2023 वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस मैच में भी स्टैंड खाली नजर आए थे. इसके बाद पाकिस्तान और नीदरलैंड के मैच में भी सीटें खाली दिखी थीं. वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच में भी ऐसा ही माहौल था. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी काफी सीटें खाली दिख रही हैं. 

हालांकि, फैंस को इस बात का जवाब सिर्फ मैनेजमेंट ही दे सकता है कि जब सारे टिकट बिक चुके हैं तो सीटें खाली कैसे दिख रही हैं. फैंस इसे लेकर लगातार मैनेजमेंट और आईसीसी को ट्रोल कर रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *