Business

Jensen Huang: रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी इस सीईओ की दौलत, देखते-देखते चोटी के अमीरों में आया नाम

<p>चिप बनाने वाली कंपनी एनविडिया के शेयरों में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी आई है. अभी चौथी तिमाही के शानदार परिणाम जारी करने के बाद एक बार फिर से एनविडिया के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त रैली देखी गई. इससे एक तरफ एनविडिया का मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है, दूसरी ओर कंपनी के सीईओ की दौलत में तेज इजाफा हुआ है.</p>
<h3>अब इतनी हो गई कुल नेटवर्थ</h3>
<p>एनविडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग की गिनती अब दुनिया के चोटी के अमीरों में की जाने लगी है. देखते-देखते उनकी दौलत में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है और अब वह दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की सूची की दहलीज पर खड़े हैं. ब्लूबमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, जेनसेन हुआंग की मौजूदा नेटवर्थ 69.2 बिलियन डॉलर हो चुकी है और व अभी दुनिया के 21वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.</p>
<h3>सिर्फ इस साल इतनी बढ़ी दौलत</h3>
<p>गुरुवार को एनविडिया के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी आई. इससे सीईओ हुआंग की दौलत भी एक दिन में अरबों डॉलर बढ़ गई. कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड रैली से बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ 9.59 बिलियन डॉलर बढ़ी है, जबकि 2024 में अब तक उनकी दौलत 25.2 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है. पिछले 24 घंटे में और इस साल अब तक दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों में सबसे ज्यादा तेजी से हुआंग की दौलत बढ़ी है.</p>
<h3>5 महीने में दौलत हुई डबल</h3>
<p>एनविडिया के सीईओ की नेटवर्थ लगातार बढ़ती गई है. अभी उनकी नेटवर्थ भले ही करीब 70 बिलियन डॉलर हो गई हो, लेकिन साल भर पहले उनकी कुल दौलत 20 बिलियन डॉलर के आस-पास थी. यानी बीते एक साल में एनविडिया सीईओ की दौलत में 350 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 5 महीने के दौरान उनकी कुल दौलत लगभग डबल हो गई है.</p>
<h3>एनविडिया ने बनाया ये रिकॉर्ड</h3>
<p>गुरुवार की तेजी से एनविडिया की वैल्यू में एक दिन में 277 बिलियन डॉलर की तेजी आई है. यह किसी भी कंपनी की वैल्यू में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के नाम था, जिसकी वैल्यू एक दिन में 197 बिलियन डॉलर बढ़ी थी. एनविडिया का टोटल मार्केट कैप अब 2 ट्रिलियन डॉलर के पा पहुंच गई है और अब वह माइक्रोसॉफ्ट व एप्पल के बाद अमेरिकी बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="अगले सप्ताह खुलने वाला है इस इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ, जानें डिटेल्स" href="https://www.abplive.com/business/bharat-highways-infrastructure-investment-ipo-this-invit-to-bring-maiden-issue-2620626" target="_blank" rel="noopener">अगले सप्ताह खुलने वाला है इस इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ, जानें डिटेल्स</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *