लाइव मैच के दौरान कर्नाटक प्लेयर, K Hoysala की दिल का दौरा पड़ने से हुई हैरान कर देने वाली मौत !
<p>कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड के हवाले से एक बहुत ही दुखद ख़बर सामने आयी है , कर्नाटक के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय होयसला का हाल में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई ,यह हादसा बेंगलुरु के आरएसआई क्रिकेट मैदान में मैच के बाद जीत का जश्न मनाते टाइम हुआ , होयसला फ़ौरन ही बेहोश हो गये और उनका हॉस्पिटल पहुँचने से पहले ही निधन हो गया |</p>