Jio Financial Services gained record high level and 2 lakh crore rupees Market cap First time
Jio Financial Services Record High: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में आज 12 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. कंपनी ने आज नई ऊंचाइयों को छू लिया है और पहली बार इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) को जियो फाइनेंस भी कहते है और इसका मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है.
जियो फाइनेंस ने बनाया रिकॉर्ड हाई लेवल
आज ही जियो फाइनेंस के शेयर ने 347 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई दिखाई है और ये इस शेयर का ऑलटाइम हाई लेवल भी है. इस समय की बात करें तो इसके शेयर 12 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 339.20 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं. जियो फाइनेंस की लिस्टिंग 21 अगस्त 2024 को हुई थी और ये एनएसई पर 262 रुपये जबकि बीएसई पर 265 रुपये पर लिस्ट हुए थे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी बनाया ऑलटाइम हाई-एमकैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी आज अपना नया हाई बनाया है और इस शेयर में 2988.80 रुपये के ऐतिहासिक लेवल देखे गए हैं. शेयर आज 2979 रुपये पर खुला था और बाद में और चढ़कर 2988.80 के नए शिखर पर पहुंच गया है. इसी तेजी के दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. आरआईएल का मार्केट कैप 20.13 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
ये भी पढ़ें