Business

कंगना रनौत ने फिल्म ‘तेजस’ की टीजर डेट का किया ऐलान, बदलेगा एक्ट्रेस के फिल्म का नाम?


Image Source : INSTAGRAM
कब आ रहा ‘तेजस’ का टीजर?

बाॅलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। वहीं इस फिल्म के बाद कंगना की फिल्म ‘तेजस’ रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्ट्रेस एक बार फिर दमदार किरदार परफॉर्म करती नजर आएंगी। कंगना इस फिल्म में एयरफोर्स पायलट के रोल में दिखेंगी। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, वहीं फैंस लंबे समय से फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद हाल ही में कंगना ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। 

इस दिन रिलीज होगा ‘तेजस’ का टीजर

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म ‘तेजस’ से अपने लुक की एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म का टीजर कल यानि कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के खास मौके पर रिलीज होगा। इसके साथ ही कंगना ने ये भी हिंट दिया है कि उनके फिल्म का नाम बदला जा सकता है। उन्होंमे लिखा है फैंस ने डिमांड की है कि ‘तेजस’ का नाम बदलकर ‘उरी 2’ कर दिया जाए। 

Kangana ranaut

Image Source : INSTAGRAM

कब आ रहा ‘तेजस’ का टीजर?

‘तेजस’ की स्टारकास्ट

बता दें कि सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘तेजस’ में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं।  ‘तेजस’ पहली हवाई एक्शन फिल्म है, जो वायुसेना अधिकारी तेजस गिल की कहानी को बताएगी और कैसे हमारे वायु सेना के पायलट ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए देश की रक्षा की ये दिखाएगी। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, वीना नायर सहित कईं कलाकारों दिखने वाले हैं। फिलहाल फैंस कंगना की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में भी नजर आने वाली है।

 

खिलखिलाते हुए परिणीति चोपड़ा ने फ्लॉन्ट किए कलीरे, सामने आईं एक्ट्रेस की चूड़ा रस्म की अनदेखी तस्वीर

‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग हुई शुरू, फिल्म के सेट से वायरल हुआ रणवीर सिंह का लुक

Himanshi Khurana को एयरपोर्ट पिक करने पहुंचे आसिम रियाज, ब्रेकअप की अफवाहों पर लगा ब्रेक

 

 

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *