Business

Yashasvi Jaiswal May Broke Virat Kohli’s Test Sixes Record In IND Vs ENG 4th Ranchi Test Know Details

IND vs ENG 4th Test: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ कुछ अलग ही लय में दिख रहे हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसके तीन मुकाबले हो चुके हैं और जायसवाल दो दोहरे शतक भी जड़ चुके हैं. अब जायसवाल रांची में खेले जाने वाले सीरीज़ के चौथे टेस्ट में वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जिसे विराट कोहली 113 टेस्ट खेलने के बाद भी हासिल नहीं कर सके. 

बता दें कि जायसवाल ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 214* रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 12 छक्के लगाए थे. इन छक्कों के साथ जायसवाल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में 25 छक्के पूरे कर लिए. जायसवाल ने अब तक सिर्फ 7 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 25 छक्के लगा लिए हैं. जबकि, 113 टेस्ट खेल चुके विराट कोहली ने अब तक सिर्फ 26 छक्के ही लगाए हैं. 

यानी अब जायसवाल कोहली से टेस्ट छक्कों के मामले में सिर्फ 1 छक्का पीछे हैं. रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट अगर जायसवाल 2 छक्क लगा देते हैं तो वो सिर्फ 8वें टेस्ट में विराट कोहली से ज़्यादा छक्के लगा देंगे. 113 टेस्ट के बाद कोहली के नाम 26 छक्के दर्ज हैं. जबकि, जायसवाल सिर्फ 8 टेस्ट में 27 छक्के लगाकर  उन्हें आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं. 

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जायसवाल अपने करियर के 8वें टेस्ट में कोहली के 113 टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं. 

लगातार लगाए दो दोहरे शतक

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में जायसवाल लगातार दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं. विशाखापटनम में खेले गए सीरीज़ के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने 209 रन बनाए थे. इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में भारतीय ओपनर ने 214* रन स्कोर किए थे.  

अब तक ऐसा रहा जायसवाल का टेस्ट करियर 

बता दें जायसवाल अब तक अपने टेस्ट करियर में 7 मुकाबले खेल चुके हैं. यशस्वी ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले मुकाबले के ज़रिए टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं अब तक खेले गए 7 मैचों की 13 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 71.75 की औसत से 861 रन बना लिए हैं. इस दौरान वो 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.  

 

ये भी पढ़ें…

Sachin Tendulkar: ‘जन्नत में एक मैच’, सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में खेला क्रिकेट; आखिरी शॉट ने बता दिया क्यों हैं ‘क्रिकेट के भगवान’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *