Business

अजय देवगन कर चुके हैं पैरानॉर्मल एक्टिविटी का सामना, बोले- काला जादू होता… – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
अजय देवगन

अजय देवगन हमेशा किसी न किसी वजह से लोगों के बीच सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अजय देवगन इन दिनों विकास बहल की सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘शैतान’ के साथ एक बार फिर हॉरर फिल्म की दुनिया में कदम रख रहे हैं। ‘शैतान’ की स्टार कास्ट और उनके लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं ट्रेलर लॉन्ट के दौरान अजय देवगन ने पैरानॉर्मल एक्टिविटी को लेकर खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि उन्हें कई बार काला जादू का सामना करना पड़ा है। कई बार उन्हें सुपरनैचुरल शक्तियों का अनुभव हुआ है।

पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर बोले अजय देवगन

सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘शैतान’ में अजय देवगन आर माधवन और ज्योतिका के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ट्रेलर लॉन्च पर अजय ने उनके साथ हुए पैरानॉर्मल एक्टिविटी को लेकर अनुभवों का खुलासा किया है। उन्होंने काले जादू के बारे में बात करते हुए अपना विचार शेयर किया। पैरानॉर्मल एक्टिविटी के बारे में पूछे जाने पर अजय ने कहा, ‘करियर की शुरूआत में मैंने पैरानॉर्मल एक्टिविटी का अनुभव किया था, लेकिन इस बात का एहसास मुझे 10-12 सालों में हुआ था। इन सुपरनैचुरल एक्टिविजिट से मैं बहुत परेशान हुआ हूं।’

काला जादू होता है

अजय देवगन ने आगे कहा कि, ‘मुझे हॉरर फिल्में करना पसंद है क्योंकि काला जादू हर संस्कृति में मौजूद है। यह फिल्म सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। जिस किसी के भी परिवार को इसका सामना करना पड़ेगा, उसे जिम्मेदारी का एहसास होगा। मैं उनमें से एक हूं। मुझे कई अनुभव हुए हैं, मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने सच हैं, लेकिन मैं शायद ही किसी ऐसे व्यक्ति से मिला हूं जो इस पर विश्वास नहीं करता है। जब हम घर छोड़ते हैं या बीमार पड़ते हैं, पहली बात जो मन में आती है वह यह है कि यह एक बुरी नजर है।’

शैतान के बारे में

इस फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अजय देवगन के साथ ज्योति, अभिषेक पाठक और कुमार मंगत ने प्रोड्यूस किया है। 

ये भी पढ़ें:

WPL 2024 में शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी में लगाए चार चांद, ‘पठान’ संग झूमे फैंस

WPL 2024 में कार्तिक आर्यन से वरुण धवन तक, ओपनिंग सेरेमनी में सेलेब्स ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

कंगना रनौत जिस फिल्म से बनीं ‘क्वीन’, विकास बहल ने उसके सीक्वल पर दिया बड़ा अपडेट

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *