Rahul Dravid Reaction On Akash Deep Debut IND Vs ENG 4th Test Ranchi Here Watch Video
Akash Deep Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. रांची टेस्ट में भारत के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपना डेब्यू किया. इस तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट में अंग्रेज बल्लेबाजों को खूब छकाया. आकाश दीप ने इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट के अलावा ओली पोप का विकेट शामिल है. लेकिन आकाश दीप के लिए टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा. इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देखे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आकाश दीप क्या कह रहे हैं?
बहरहाल, सोशल मीडिया पर आकाश दीप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आकाश दीप अपने सफर के बारे में बात कर रहे हैं. इससे पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप डेब्यू कैप दिया. उस वक्त आकाश दीप की मां और फैमली के बाकी लोग बेहद इमोशनल नजर आए. इसके बाद आकाश दीप ने कहा कि मेरा ड्रीम था कि भारत के लिए टेस्ट खेलूं. मेरी फैमली इस समय यहां है, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता है.
Words that inspire 🗣️ ft. Rahul Dravid
Dreams that come true 🥹
A debut vision like never seen before 🎥
Akash Deep – What a story 📝#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vSOSmgECfC
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
‘इस वक्त बहुत अच्छा लग रहा है, व्यक्त नहीं कर सकती…’
आकाश दीप की मां वीडियो में कह रही हैं कि इस वक्त बहुत अच्छा लग रहा है, व्यक्त नहीं कर सकती. इसके बाद आकाश दीप कहते हैं कि टेस्ट कैप मिलने के बाद जिम्मेदारी बढ़ गई है. यह हमारी टीम के लिए अहम मैच है, लिहाजा मेरा पूरा फोकस मैच पर है. सोशल मीडिया पर आकाश दीप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आकाश दीप को राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप देने से पहले हौंसला-अफजाई की. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-
MIW vs DCW: हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करेगी मुंबई; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11