ODI World Cup 2023 Indian Cricketer Shubman Gill Is Not Well He Will Stay In Chennai Under Supervision Of The Medical Team
Shubman Gill Health: भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में ही मुश्किल कम नहीं हो रही है. टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल अब चेन्नई में ही रहेकर इलाज कराएंगे. गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेंगू के चलते पहले मुकाबले में भारत का हिस्सा नहीं थे, और अब दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के दूसरे मुकाबले में भी वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. गिल चेन्नई में ही रहेंगे और वे टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे.
बीसीसीआई की ओर से गिल को लेकर जारी किए गए मेडिकल अपडेट में बताया गया कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाला दूसरा मुकाबला भी मिस करेंगे. टीम इंडिया 9 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी, लेकिन गिल टीम साथ अगले मैच के लिए नहीं आएंगे. वे चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. भारतीय टीम दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला 11 अक्टूबर, बुधवार को खेलेगी.
पहले मुकाबले में ईशान किशन ने किया था रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले मुकाबले में ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह दिखाई दिए थे. ईशान कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर आए थे. हालांकि वे बल्ले से कुछ नहीं कर सके थे और पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.
पहले ही मुकाबले में टीम को खली गिल की कमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को गिल की काफी कमी खली. 2023 में गिल ने वनडे में शानदार फॉर्म दिखाई है. अब तक खेले गए 20 एकदिवसीय मुकाबलों में वे 72.35 की औसत से 1230 रन बना चुके हैं. वे इस साल अब तक भारत के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में गिल ने 104 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं पहले मुकाबले में उन्होंने 74 जड़े थे. इसके बाद तीसरे मुकाबले में वो टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं इससे पहले एशिया कप में भी उनके बल्ले से शतक निकला था.
ये भी पढ़ें…
ENG vs BAN: बेन स्टोक्स बढ़ा रहे हैं इंग्लैंड की मुश्किलें, चोटिल होने के चलते अहम मुकाबले से बाहर