Sourav Ganguly On Bazball Defeat In Indian Condition Team India Dominance In IND Vs ENG Test Series
Sourav Ganguly On Bazball: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से शुरू होना है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के मुकाबले टीम इंडिया बेहद मजबूत नजर आ रही है और अगर वह यहां से हारती है तो हैरानी वाली बात होगी. उन्होंने यह भी कहा है कि बैजबॉल ठीक है लेकिन भारत में इसका सफल होना मुश्किल है.
सौरव गांगुली ने कहा, ‘बैजबॉल क्रिकेट शानदार है. लेकिन भारतीय परिस्थितियों में इसकी सफलता थोड़ी मुश्किल है. अगर टीम इंडिया यह सीरीज गंवाती है तो मैं हैरान हो जाऊंगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भारतीय टीम विराट और केएल के बिना खेल रही है. भारत की टीम युवा है जिसमें कई नए चेहरे हैं लेकिन इसके बावजूद भी इंग्लैंड संघर्ष कर रही है.’
गांगुली ने इस दौरान टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यशस्वी जायसवाल केवल अच्छे खिलाड़ी नहीं है बल्कि उनमें टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने की काबिलियत है.’ ध्रुव जुरेल के लिए उन्होंने कहा, ‘जुरेल ने टॉम हार्टली को रन आउट करने में रवींद्र जडेजा की अच्छी मदद की.’ उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया राजकोट में जीत के लिए इतनी आश्वस्त थी कि उन्होंने बीच मैच में आर अश्विन को घर जाकर वापस आने का मौका भी दिया. यह टीम इंडिया की मजबूती और आत्म विश्वास को दिखाता है.
2-1 से आगे है टीम इंडिया
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं. भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला गंवाया था लेकिन इसके बाद उसने बैक टू बैक दो मुकाबले जीतकर सीरीज में जोरदार वापसी की. अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से शुरू होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी.
यह भी पढ़ें…