Business

In IPL MI Coach Kieron Pollard Created Havoc With The Bat In PSL 2024 Scored 27 Runs In One Over

PSL 2024, Kieron Pollard: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए कोच की भूमिका अदा कर रहे वेस्टइडीज के दिग्गज बल्लेबाज कीरन पोलार्ड (Kieron Pollard) का रौद्र रूप आज भी जारी है. पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेल रहे कीरन पोलार्ड ने बुधवार को बल्ले से तबाही मचा दी. पोलार्ड ने सिर्फ 21 गेंद में नाबाद 49 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. 

पोलार्ड की पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने एक ही ओवर में 27 रन कूट डाले. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके पोलार्ड आज भी पुरानी लय में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को पेशावर जल्मी के सलामखिल के एक ओवर में 27 रन बनाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

पोलार्ड ने एक ओवर में ठोके 27 रन

कराची किंग्स की पारी का 15वां ओवर करने पेशावर के सलामखिल आए. इस ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड ने चौका लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर छक्का आया, वहीं तीसरी गेंद पर फिर पोलार्ड ने चौका जड़ा. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर पोलार्ड ने फिर हवाई फायर किया और दोनों ही बार बॉल सीमा पार गई. वहीं लास्ट गेंद पर एक रन आया. इस तरह पोलार्ड ने एक ओवर में 27 रन बना डाले. 

ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा 

इस मैच में बाबर आजम की पेशावर जल्मी ने पहले खेलने के बाद 154 रन बनाए थे. बाबर आजम ने 51 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, टीम के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इसके जवाब में शान मसूद की कराची किंग्स ने 16.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. पोलार्ड 49 और जेम्स विंस 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम पर बुरी तरह भड़के एलिस्टेयर कुक, बोले- सबसे पहले बेयरस्टो को बाहर करो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *