Business

Babar Azam: बाबर आजम ने तोड़ दिया टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, विराट-गेल जैसे दिग्गजों को पछाड़ा – India TV Hindi


Image Source : GETTY
बाबर आजम ने तोड़ दिया टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Fastest to 10000 runs in T20 cricket: पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने इस लीग के दौरान टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था। बाबर आजम ने अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। 

बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास 

बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज बने हैं। लेकिन वह 1000 टी20 रन बनाने के मामले में दुनिया  के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल इस मामले में टॉप पर थे जिन्होंने 285 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। गेल 2017 में इस फॉर्मेट में 10000 रन का आंकड़ा तोड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। बाबर की बात करें तो उन्होंने 1000 टी20 रन केवल 271 पारियों में किया हैं। 

विराट-गेल जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

बाबर आजम ने पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे मैच में यह कारनामा किया। उन्हें इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए इस मैच से पहले सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी। वह इस रिकॉर्ड में गेल के अलावा विराट कोहली , डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और जोस बटलर को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन

271 पारियां- बाबर आजम    

285 पारियां- क्रिस गेल           
299 पारियां- विराट कोहली     
327 पारियां- डेविड वॉर्नर       
327 पारियां- एरोन फिंच       
350 पारियां- जोस बटलर 

ये भी पढ़ें

ICC Test Rankings में भारत का जलवा, टॉप 5 में पहुंचे तीन भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज ने लिया बड़ा फैसला, UAE की टीम का बना हेड कोच

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *