Chris Gayle Fastest Century Ipl History 30 Balls Rcb Vs Pune 2013
IPL: आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और आज ये दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुकी है. हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय समेत दुनिया के कई देशों के खिलाड़ी खेलने आते हैं, जो बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में रिकॉर्ड बनाने और उन्हें तोड़ने का काम करते रहते हैं. एक ऐसा ही रिकॉर्ड साल 2013 में बना, जहां वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे शायद ही कभी तोड़ा जा सकेगा. उन्होंने मात्र 30 गेंदों में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया था. उनकी इस पारी में शुरुआत से छक्कों और चौकों की बारिश हो रही थी.
क्रिस गेल ने 30 गेंद में लगाया था शतक
2013 में IPL का छठा सीजन चल रहा था और 23 अप्रैल के दिन सीजन के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स का मुकाबला होना था. RCB ने पहले बल्लेबाजी की और टीम के लिए क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान ने पारी की शुरुआत की थी. पहले ओवर में केवल 3 ही रन आए, लेकिन दूसरे ओवर में क्रिस गेल ने ईश्वर पांडे के ओवर में 21 रन जड़ दिए थे. हालांकि भुवनेश्वर कुमार काफी हद तक गेल को रोकने में सफल रहे, लेकिन इस बीच मिचेल मार्श के ओवर में गेल ने 4 छक्के और 1 चौका लगाकर 28 अन बटोरे थे.
गेल के तूफानी अंदाज के आगे पुणे के लगभग सभी गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए थे। गेल उस दिन जैसे गेंद को अपने वश में करते हुए मैदान पर उतरे थे क्योंकि उनके बल्ले से बहुत कम गेंद डॉट जा रही थीं और अधिकांश मौकों पर कोई ना कोई बाउंड्री देखने को मिल रही थी. उन्होंने केवल 30 गेंदों में शतक जड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था. पहली 30 गेंदों में उन्होंने 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.
गेल उस मैच में इतनी शानदार लय में थे कि उनका बल्ला शतक बनाने के बाद भी नहीं रुका. पारी के 9वें ओवर में गेल का शतक पूरा हो चुका था. उन्होंने शतक पूरा होने के बाद भी चौकों और छक्कों की बरसात करनी जारी रखी. गेल ने इस पारी में 66 गेंद खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए, जिनमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल रहे. ये आज भी आईपीएल में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन प्रतीत होता है.
यह भी देखें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पर क्यों भड़क उठे ‘लिटिल मास्टर’, जानिए क्या है पूरा सच