Elon Musk nominatation proposal for Nobel Peace Prize by Norwegian MP Marius Nilsen is creating Buzz
Elon Musk: टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क को नोबल पीस प्राइज यानी नोबल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. उन्हें किसने और क्यों नॉमिनेट किया है, ये जानकर शायद आपको हैरानी होगी. नॉर्वे के एक सांसद ने दुनिया के सबसे रईस शख्स और उद्योगपति एलन मस्क को नोबल शांति पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश करते हुए उन्हें नॉमिनेट करते हुए प्रस्ताव रखा है.
जानें किस सांसद ने किया है प्रस्ताव
डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्वे की Libertarian Progress Party के सांसद मॉरिस निल्सन ने इसके लिए प्रस्ताव आगे बढ़ाया है और इसमें अरबपति कारोबारी ने एलन मस्क की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा कि मस्क की लगाई गई कंपनियों के जरिए दुनिया को ना केवल बेहतर कनेक्ट किया जा सका है, इसे सुरक्षित भी बनाने में मदद मिली है. एलन मस्क ने जिन कंपनियों की स्थापना की, जिनको वो चलाते हैं और जिनके मालिक हैं- वो समाज को बेहतर बना रही हैं. ना केवल धरती बल्कि अंतरिक्ष में भी वो कम्यूनिकेशन करवाने की दिशा में लगे हैं. ग्लोबल कनेक्टिविटी को बेहतर करने में एलन मस्क बढ़िया काम कर रहे हैं.
सांसद ने मस्क को नॉमिनेट करने की बताई वजह
मॉरिस निल्सन ने लोकल न्यूजपेपर एग्डरपोस्टेन में अपने नॉमिनेशन का ऐलान करते हुए कहा कि “इस ध्रुवीकरण वाली दुनिया में बात करने की आजादी और फ्री स्पीच के लिए किसी को भी अपना मत वयक्त करने का मौका एलन मस्क दे रहे हैं.” उन्होंने अपने प्रस्ताव में एलन मस्क को नॉमिनेट किए जाने की वजह बताई है और कहा है कि मस्क के हाल के काम जैसे ट्विटर का अधिग्रहण और यूक्रेनी सेना को सैटेलाइट कम्यूनिकेशन मुहैया कराना काफी अहम हैं. इनके जरिए इस कारोबारी ने ग्लोबल कनेक्टिविटी और फ्री स्पीच को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता पर काम किया है.
ये भी पढ़ें
Nifty का 22 हजार तक का धमाकेदार सफर, पिछले साल सितंबर में 20,000 पर जाने के बाद अब छू रहा आसमान