Mahindra Manulife: महिंद्रा मैनुलाइफ के इस नए फंड में निवेश का मौका, डायवर्सिफिकेशन के साथ मिलेगा LTCG का लाभ
<p>म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए एक बढ़िया मौका आया है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी महिंद्रा मैनुलाइफ का एक नया फंड इसी सप्ताह ओपन हुआ है, जो निवेशकों को डायवर्स पोर्टफोलियो के साथ लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स का फायदा दे रहा है. निवेशकों के पास इस फंड में निवेश करने के लिए करीब दो सप्ताह का मौका है.</p>
<h3>पांच मार्च तक सब्सक्राइब करने का मौका</h3>
<p>महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड के एक स्टेटमेंट के अनुसार, कंपनी ने विभिन्न एसेट क्लास (इक्विटी, डेट और गोल्ड/सिल्वर ईटीएफ यूनिट्स) में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के लिए मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है. यह एनएफओ 20 फरवरी को खुला है और पांच मार्च को बंद होने वाला है. उसके बाद में 15 मार्च 2024 से निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए यह फंड फिर से खुल जाएगा.</p>
<h3>इस नए फंड के अन्य फायदे</h3>
<p>बयान के अनुसार, बाजार की बदलते डायनेमिक्स के आधार पर फंड प्रबंधकों द्वारा एसेट अलोकेशन को नियमित रूप से रीबैलेंस किया जाएगा. इस फंड के साथ म्यूचुअल फंड के निवेशकों को डायवर्स पोर्टफोलियो का लाभ मिलेगा, जिसका उद्देश्य निश्चित आय की स्थिरता, इक्विटी की विकास क्षमता और निवेशकों को इंडेक्सेशन के लाभ के साथ लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (एलटीसीजी) के फायदे दिलाना है.</p>
<h3>एक प्रोडक्ट में कई एसेट क्लास</h3>
<p>महिंद्रा मैनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के एमडी एवं सीईओ एंथनी हेरेडिया का कहना है कि उनका यह उत्पाद हर निवेशक के पोर्टफोलियो में शामिल हो सकता है. बाजार हमेशा चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी पेश करेगा और सोच-समझकर एसेट्स क्लास के बीच किया गया डायवर्सिफिकेशन, जोखिम को नजरअंदाज किए बिना अवसर का सर्वोत्तम लाभ उठाने के तरीकों में से एक है. महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों को इक्विटी, डेट और गोल्ड/सिल्वर ईटीएफ सहित एक ही उत्पाद में कई एसेट क्लास तक पहुंचने का अवसर देता है.</p>
<h3>एसआईपी और लम्पशम्प दोनों विकल्प</h3>
<p>यह स्कीम विभिन्न एसेट क्लास का चयन करते समय कई रणनीतियों को जोड़ती है. स्कीम इक्विटी और इक्विटी से संबंधित साधनों का चयन करते समय टॉप-डाउन और बॉटम-अप पद्धतियों का पालन करेगी, जबकि डेट का उपयोग डेट निवेश निर्णय लेने में किया जाएगा. इसमें आप एसआईपी और एकमुश्त राशि दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं. जिनके पास अतिरिक्त नकदी है, वे इन स्कीमों में एकमुश्त निवेश पर विचार कर सकते हैं, जबकि अन्य निवेशक एसआईपी का विकल्प चुन सकते हैं.</p>
<p>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="ध्यान दें इन छोटी बचत योजनाओं के निवेशक, 31 मार्च तक नहीं किया ये काम तो लगेगी पेनल्टी" href="https://www.abplive.com/business/ensure-minimum-investment-by-31st-march-in-your-ppf-ssy-nps-account-to-avoid-penalty-2619614" target="_blank" rel="noopener">ध्यान दें इन छोटी बचत योजनाओं के निवेशक, 31 मार्च तक नहीं किया ये काम तो लगेगी पेनल्टी</a></strong></p>