NZ vs AUS: टी20I क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बने पहले खिलाड़ी – India TV Hindi
NZ vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया की टीम का न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए काफी खास है। उन्होंने इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है।
टी20I क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास
ग्लेन मैक्सवेल के टी20I करियर का ये 104वां मैच है। इसी के साथ ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में पूर्व कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है। एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी20I मैच खेले थे। वहीं, डेविड वॉर्नर भी 103 मैचों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ही है। डेविड वॉर्नर इस सीरीज का हिस्सा हैं, ऐसे में उनके पास भी इस लिस्ट में एरोन फिंच को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी
ग्लेन मैक्सवेल – 104 टी20I मैच
एरोन फिंच – 103 टी20I मैच
डेविड वॉर्नर – 103 टी20I मैच
मैथ्यू वेड – 83 टी20I मैच
एडम जम्पा – 78 टी20I मैच
ग्लेन मैक्सवेल का टी20I करियर
ग्लेन मैक्सवेल का टी20I करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। वह 103 मैचों में 30.59 की औसत से 2417 रन बना चुके हैं। उन्होंने टी20I क्रिकेट में 5 टी20 शतक जड़े हैं। टी20I क्रिकेट में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई और खिलाड़ी 5 शतक नहीं जड़ सका है। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 40 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में ऋषभ पंत की जगह कौन करेगा विकेटकीपिंग? दिल्ली कैपिटल्स के पास 5 बड़े दावेदार
IPL 2024 में पहली बार खेलते नजर आएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा चुके हैं तबाही