Business

Rishabh Pant Returned To The Cricket Field Took Part In This Match Of Delhi Capitals Know How The Performance Was

Rishabh Pant Play Cricket Match After Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटिल हुए पंत ने पहली बार क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है. उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास मैच में हिस्सा लिया. 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर्नाटक के अलूर में अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आयोजित अभ्यास मैच में हिस्सा लेने के बाद आईपीएल के आगामी सीजन में वापसी की राह पर हैं. पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. इसके कारण उन्हें लिगामेंट की सर्जरी करानी पड़ी थी. 

पंत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) कर रहे हैं और मार्च के आखिरी हफ्ते के आस-पास शुरू होने वाले आईपीएल की शुरुआत से पहले मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेफ्ट हैंड के इस बल्लेबाज ने इससे पहले भी एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था. 

एनसीए के एक सूत्र ने बेंगलुरु के पास अलूर में ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच का जिक्र करते हुए कहा, मैच मूल रूप से ऋषभ पंत की शारीरिक फिटनेस के आकलन के लिए था.  वह कुछ समय से नेट सत्र में बल्लेबाजी कर रहे थे और अभ्यास मैच में खेलना इसके अगले चरण की तरह है. 

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि पंत आईपीएल के आगामी सीजन में वापसी करने को लेकर आश्वस्त हैं. पंत अगर विकेट के पीछे अपनी भूमिका निभाने में सक्षम नहीं हुए तो वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं या आगामी आईपीएल में उनका इस्तेमाल ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में हो सकता है. 

पोंटिंग ने मेलबर्न में एक कार्यक्रम में कहा था कि ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वह मैच खेलने के लिए फिट होंगे. वह टीम में किस क्षमता में रहेंगे इसे लेकर हम अभी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं. आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होंगी, वह सक्रिय हैं और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहा हैं. 

उन्होंने आगे कहा, “हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहें. हो सकता है कि वह सभी मैच ना खेलें लेकिन अगर वह 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलते हैं तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा.” 

पोंटिंग ने आगे कहा, “मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने अभी उससे खेलने के बारे में पूछा तो  वह कहेगा, मैं हर मैच खेलने के लिए तैयार हूं, मैं हर मैच में कीपिंग और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. हालांकि, हम अभी इस मामले में और इंतजार करना चाहेंगे. वह कमाल का खिलाड़ी है. वह स्पष्ट रूप से हमारा कप्तान है. हमें पिछले साल उसकी कमी बहुत ज्यादा खली थी. आप अगर उसके पिछले 12-13 महीने की यात्रा को देखेंगे तो उसने काफी मेहनत की है. क्रिकेट खेलना तो दूर वह खुद को भाग्यशाली समझता है कि वह जीवित बच गया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *