Business

LIC launched amritbaal scheme this plan will give you assured return and insurance for your kids

LIC New Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एक नया इंश्योरेंस प्लान अमृतबाल (LIC AmritBaal) मार्केट में पेश किया है. इसे खास तौर पर बच्चों की लिए तैयार किया गया है. एलआईसी की इस स्कीम को प्लान 874 (Plan 874) का नाम भी दिया गया है. एलआईसी अमृतबाल स्कीम के तहत आपको बच्चों की उच्च शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए अभी से निवेश कर सकते हैं. इसमें बच्चे के जीवन बीमा के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. आइए एक नजर इस पॉलिसी के फायदों पर डाल लेते हैं. 

13 साल तक के बच्चे के लिए है पॉलिसी 

यह पॉलिसी 30 दिन की उम्र से लेकर 13 साल तक के बच्चों के लिए ली जा सकती है. इसकी मैच्योरिटी 18 साल से 25 साल की उम्र में होगी. पॉलिसी के लिए 5, 6 और 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म भी उपलब्ध है. अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल का है. आप सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसके तहत आपको कम से कम 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस लेना होगा. मैच्योरिटी सेटलमेंट को मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या फिर 15वें साल में लिया जा सकता है.

अमृतबाल स्कीम में मिलेगा गारंटीड रिटर्न

जानकारी के अनुसार, इस प्लान की शुरुआत 17 फरवरी, 2024 से हो गई है. इस चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (Child Insurance Policy) में हर 1000 रुपये की बीमा राशि पर 80 रुपये के अनुपात के हिसाब से गारंटीड रिटर्न मिलेगा. बीमा पॉलिसी के सम इंश्योर्ड में 80 रुपये का यह रिटर्न जुड़ता जाएगा. अगर आपने अपने बच्चे के नाम पर 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस लिया तो एलआईसी बीमा राशि में 8000 रुपये जोड़ देगी. ये गारंटीड रिटर्न हर साल पॉलिसी ईयर के आखिर में जोड़ा जाएगा. आपकी पॉलिसी जितने साल की होगी तब तक यह रिटर्न आपकी पॉलिसी में जुड़ता रहेगा.

पॉलिसी में ये सुविधाएं भी मिलेंगी

इस पॉलिसी में पैसे लगाने वालों को मेच्योरिटी पर सम-एश्योर्ड और गारंटीड फायदा मिलेगा. पॉलिसी खरीदने वालों के लिए ‘सम एश्योर्ड ऑन डेथ’ विकल्प भी उपलब्ध है. साथ ही, अगर आप थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम देते हैं तो खर्च के बदले प्रीमियम वापसी का राइडर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

Salary Increment: देश में 9 फीसदी से ज्यादा बढ़ेगी सैलरी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर रहेगा अव्वल नंबर पर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *