New Zealand’s Rachin Ravindra Playing Very Well In ODI World Cup 2023 Two Matches One Hundred And On Half Century
Rachin Ravindra In ODI World Cup 2023: न्यूज़ींलैंड के लिए खेलने रवींद्र रचिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. अपना पहला विश्व कप खेल रहे 23 वर्षीय रचिन बेहद ही शानदार लय में दिख रहे हैं. वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मैचों में उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम वाले रचिन ने इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं कि वो फ्यूचर के स्टार हैं.
न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच के ज़रिए ही रचिन ने वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था और पहले ही मुकाबले में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 123* (96) रनों की पारी खेले दी थी. उनके बल्ले से यह पारी 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निकली थी. रचिन ने विश्व कप के पहले ही मुकाबले में 128.12 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर अपनी काबीलियत दिखा दी थी.
दूसरे मैच में लगाया अर्धशतक
विश्व कप में न्यूज़ीलैंड दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेल रही है. मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए रचिन ने 51 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
रचिन न्यूज़ीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब तक वे 3 टेस्ट, 14 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 6 पारियों में उन्होंने 73 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 10 पारियों में 40.33 की औसत से 363 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 16 पारियों में 145 रन बना चुके हैं.