Business

Former Indian Spinner Anil Kumble Praised KL Rahul For Fantastic Batting In IND Vs AUS ODI World Cup 2023

KL Rahul’s Praise: केएल राहुल ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में जीत दिलाने में अहम किरादार अदा किया. राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. उन्होंने छक्का मारकर मैच खत्म किया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97* (115) रनों की पारी खेली. राहुल की इस पारी को देख पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने असली रंग में वापस आ गए हैं. 

अनिल कुंबले ने ‘ईसपीएनक्रिकइंफो’ पर बात करते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि केएल राहुल अपने असली रंग में वापस आ गए हैं जैसा हमने देखा है और हम जानते हैं कि वो फील्ड पर क्या कर सकते हैं. उनका कौशल और क्लास किसी भी पिच पर, स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ी खेलने की काबिलियत बहुत शानदार है. उनकी निरंतरता शानदार है.”

कुंबले ने आगे कहा कि राहुल अपने रोल को बखूबी समझते हैं. उन्होंने कहा, “वे अपने किरदार को अच्छे से जानते हैं. वे स्पिन खेलने की शानदार काबीलियत रखते हैं. ये ऐसा कुछ जो आपको मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में चाहिए होता है. केएल राहुल, विराट कोहली और बाकी बल्लेबाज़ों को अच्छी गेंद को हिट करने की काबीलियत है. 50 ओवर में, सिर्फ छक्के और चौके मारना नहीं, बल्कि अच्छे डेक पर दवाब झेलना और परिस्थितियों के मुताबिक कुछ लंबा खेलना होता है.”

उन्होंने आगे कहा, “यही कुछ है जो केएल ने अच्छी तरह से किया है. यह टीम के लिए बहुत सारी दिक्कतों को दूर करता है. उस परिस्थिति में वो जो अनुभव लाते हैं और वहां आखीर तक रहना वाकई भारत के लिए अच्छे संकेत हैं.”

इस साल वनडे में मचा रहे हैं धमाल

बता दें कि राहुल 2023 में अब तक 13 वनडे पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 78.50 की औसत से 628 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: शुभमन गिल के पाकिस्तान के साथ खेलने पर भी सवाल? जानें रिकवरी में लगेगा कितना समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *