Shubman Gill Dengue Update IND Vs PAK World Cup 2023 Latest Sports News
Shubman Gill Update: भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया. लेकिन इस मुकाबले में शुभमन गिल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं, भारतीय टीम अपना दूसरा मैच अफागनिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-अफगानिस्तान मैच में शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले तक फिट हो पाएंगे शुभमन गिल…
क्या शुभमन गिल भारत-पाकिस्तान मुकाबले तक फिट हो पाएंगे? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं. दरअसल, डेंगू मरीजों को पूरी तरह फिट होने में तकरीबन 4-10 दिन का वक्त लगता है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 5 दन बाद खेला जाना है. बहरहाल, शुभमन गिल के लिए वापसी आसान नहीं होगी. हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि शुभमन गिल भारत-पाकिस्तान मैच तक डेंगू से उबर जाएं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप-3 का फ्लॉप शो…
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. दरअसल, शुभमन गिल की जगह ईशान किशन बतौर ओपनर उतरे. लेकिन वह बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला. खासकर, टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों ने निराश किया. ईशान किशन के अलावा रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया. बहरहाल, भारतीय फैंस की नजरें शुभमन गिल के फिट होने पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें-