IND Vs AUS Indian Spinners Taken Wickets Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav Ravindra Jadeja Chennai World Cup 2023
World Cup 2023 India vs Australia: भारत का विश्व कप 2023 में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में रविवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने तहलका मचा दिया. टीम इंडिया के स्पिनर्स का प्रदर्शन चर्चा बन गया. ऑस्ट्रेलिया टीम 199 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट झटके. जबकि तेज गेंदबाजों को 4 विकेट मिले. रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की.
भारत को पहला विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. उन्होंने मिचेल मार्श को जीरो पर आउट किया. इसके बाद स्पिनर्स ने कमाल दिखाया शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 74 रनों के स्कोर पर गिरा. डेविज वॉर्नर को कुलदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद स्टीव स्मिथ को जडेजा ने आउट किया. लाबुशेन को भी जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. एलैक्स कैरी भी जीरो पर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने चलता किया. इसके बाद कुलदीप ने मैक्सवेल को शिकार बनाया. ग्रीन को अश्विन ने आउट किया. इस तरह स्पिनर्स ने छह विकेट लिए.
भारत के लिए जडेजा ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले. कुलदीप ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. अश्विन ने 10 ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. तेज गेंदबाज बुमराह ने 10 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. वॉर्नर ने 6 चौके लगाए. लाबुशेन ने 41 गेंदों में 27 रन बनाए. स्टार्क ने 28 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने वाइफ संग चेन्नई स्टेडियम में हैं एमएस धोनी? जानें वायरल वीडियो की हकीकत