Business

ODI World Cup 2023 IND Vs AUS Chennai Fans Showed Loved To Virat Kohli From Chepauk’s Stands Watch Video

IND vs AUS, ODI World Cup 2023: टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. मैच के दौरान चेन्नई के फैंस स्टेडियम के स्टैंड्स से भारतीय दिग्गज विराट कोहली पर प्यार लुटाते हुए दिखे. मैच के शुरुआत में ही विराट कोहली ने स्लिप पर शानदार कैच पकड़कर भारतीय फैंस के लिए माहौल जमा दिया था. 

अब फैंस का कोहली पर प्यार लुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग के लिए आ रहे होते हैं. कोहली को करीब आता देख, स्टैंड्स में मौजूद फैंस हाथ हिलाने के साथ तेज़ी से चिल्लाने लगते हैं. फैंस के इस प्यार को देख विराट कोहली भी स्टैंड्स में मौजूद फैंस को हाथ हिलाते हैं. 

वहीं मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. गेंदबाज़ी के लिए भारतीय टीम के लिए शुरुआत काफी अच्छी रही. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भारत को तीसरे ही ओवर में सफलता दिलाई. इसके बाद रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर अश्विन की स्पिन तिकड़ी ने भारत के खाते में और विकेट डाले. चेन्नई की पिच स्पिनर गेंदबाज़ों को काफी मदद साबित हुई. 

वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले फील्डर बने कोहली 

इस मैच के ज़रिए विराट कोहली भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले फील्डर बने. इस मैच में कोहली ने वनडे विश्व कप के 15 कैच पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट विराट कोहली के कैच ज़रिए ही गिरा था, जो उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पकड़ा था. कोहली ने पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अनिल कुंबले ने वनडे विश्व कप में 14 कैच लिए थे. फिर लिस्ट में नीचे कपिल देव और सचिन तेंदुलकर 12-12 कैच के साथ मौजूद थे. 

 

ये भी पढ़ें…

Mohammed Siraj: पावरप्ले ओवर में सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज, आंकड़े दे रहे गवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *