वर्ल्ड कप में रोहित के नाम हुआ कप्तानी का अनोखा रिकॉर्ड, धोनी-द्रविड़ जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
ODI World Cup 2023, IND vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के हाईवोल्टेज मुकाबले में मेजबान भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। रोहित के लिए ये बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला है। इस मैच में टॉस के लिए उतरते ही रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
रोहित ने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी के लिए उतरते ही वर्ल्ड कप इतिहास में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। रोहित की उम्र इस वक्त 36 साल और 161 दिन है। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन को पीछे छोड़ा है। 1999 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले अजरुद्दीन की उम्र 36 साल और 124 दिन थी।
वर्ल्ड कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान:
36 साल 161 दिन- रोहित शर्मा (2023)
36 साल 124 दिन- मोहम्मद अजहरुद्दीन (1999)
34 साल 71 दिन- राहुल द्रविड़ (2007)
34 साल 56 दिन- एस वेंकटराघवन (1979)
33 साल 262 दिन- एमएस धोनी (2015)
बतौर खिलाड़ी खेले दो वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा ने इससे पहले बतौर खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए दो वर्ल्ड कप खेले हैं। रोहित को 2011 वर्ल्ड कप के वक्त टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। लेकिन इसके बाद ये खिलाड़ी 2015 में एमएस धोनी की कप्तानी में और फिर 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में खेला था। दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। रोहित वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (648) बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
डेविड वॉर्नर ने एक-साथ तोड़ा सचिन और डिविलियर्स का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया इस दिग्गज का रिकॉर्ड