Business

David Warner Breaks Sachin Tendulkar Record For Fastest 1000 Runs In ODI WC IND Vs AUS Sports News

David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, डेविड वॉर्नर आठवां रन बनाते ही वर्ल्ड कप में हजार रन पूरे करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वर्ल्ड कप में सबसे तेज हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर ने अपने नाम कर लिया है.

डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड…

डेविड वॉर्नर ने 19 वर्ल्ड कप पारियों में हजार रनों का आंकड़ा छुआ है. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 20 पारियों में यह कारनामा किया था. सचिन तेंदुलकर के अलावा एबी डी विलियर्स 20 पारियों में हजार रन बना चुके हैं. विवियन रिचर्ड्स और सौरव गांगुली ने 21-21 मैचों में हजार रन बनाए हैं. जबकि इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान मार्क वॉ का नंबर है. मार्क वॉ ने वर्ल्ड कप मैचों की 22 पारियों में हजार रन बनाए थे.

इन कंगारू बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप में बनाए हैं हजार रन

वहीं, इस तरह डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप हजार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. इससे पहले मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट वर्ल्ड कप में हजार रनों का आंकड़ा छू चुके हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में 2278 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: पहले ही मैच में चोटिल होने से बाल-बाल बचे हार्दिक पांड्या, भारत को लग सकता था बड़ा झटका

IND vs AUS: बुमराह ने बढ़ाया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का तापमान, कोहली का कैच देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *