Tennis में भी भारतीय खिलाड़ियों ने खोला खाता, Ramkumar और Saketh की जोड़ी ने जीता सिल्वर|Sports LIVE
<p>एशियाई खेलों का छठे दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहतरीन रही। भारतीय एथलीट्स ने तीसरा मेडल अपने नाम कर लिया है। पुरुषों के डबल्स फाइनल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीत लिया है।</p>