ODI World Cup 2023 IND Vs AUS Virat Kohli Scored Most Runs For India In ICC White Ball Tournament Broke Sachin Tendulkar’s Record
Virat Kohli’s Record In ICC White Ball Tournament: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले जा रहे मुकाबले के ज़रिए एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए कोहली व्हाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. अब कोहली भारत के लिए आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में ‘किंग’ बन चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में भारत के लिए आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट के मैचों की 58 पारियों में 2719 रन बनाए. अब किंग कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. वहीं इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों की 64 पारियों में 2422 रन बना लिए हैं. हालांकि रोहित शर्मा अभी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से कुछ पीछे हैं.
भारत के लिए आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन
- विराट कोहली- 2720* रन (64 पारियां)
- सचिन तेंदुलकर- 2719 रन (58 पारियां)
- रोहित शर्मा- 2422 रन (64 परियां).
वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा कैच
रनों के रिकॉर्ड से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान कोहली ने बतौर फील्डर भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया था. कोहली ने पहली पारी में स्लिप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मिचेल मार्श का कैच पकड़ा था, जो वनडे विश्व कप में उनका 15वां कैच था. इस कैच के ज़रिए उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वनडे विश्व कप में 14 कैच लिए थे.
पहली पारी में फ्लॉप रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़
वहीं मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और कंगारू टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर सिमट गई. टीम को ऑलआउट करने रवींद्र जडेजा ने अहम किरादार निभाया, जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज़्यादा 46 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें…