IND vs AUS: चाह कर भी अपने फेवरेट खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दे पाएंगे रोहित शर्मा, यहां फंस रहा पेंच
IND vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप में आज (रविवार) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार नजर आ रही हैं। भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में पिछले कुछ दिनों में जमकर मेहनत किया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जीतना चाहेंगे। ताकि वर्ल्ड कप की शुरुआत शानदार हो। इसी बीच रोहित शर्मा प्लेइंग 11 को लेकर भी काफी चिंता में हो सकते हैं। दरअसल रोहित इस मुकाबले में चाह कर भी अपने फेवरेट खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दे पाएंगे।
कौन है वो खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसको लेकर फैंस में कई सवाल हैं। इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का प्लेइंग 11 से बाहर बैठना लगभग तय माना जा रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वर्ल्ड कप मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। सूर्या वनडे में काफी अच्छे फॉर्म में लौट आए हैं। हालांकि वनडे में पहले उनका बल्ला खामोश था, लेकिन अब वह अच्छी लय में हैं।
प्लेइंग 11 में जगह मिलना क्यों मुश्किल
सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। वहीं टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिक्स नजर आ रहा है। जिसमें श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। वहीं ये इन चारों में रविंद्र जडेजा को छोड़कर सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। जडेजा बल्ले से न सही गेंद से जरूर कुछ न कुछ कमाल कर देते हैं। ऐसे में सूर्या की प्लेइंग 11 में एंट्री काफी मुश्किल ही नजर आ रही है।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव