करीना कपूर खान ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिपीट की अपनी ये खास चीज – India TV Hindi
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में मानों सितारे जमीन पर आ गए हो। तीन दिन तक हुए इस सेलिब्रेशन में बाॅलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं। इस दौरान सबका एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। वहीं बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी इस दौरान कुछ कम नजर नहीं आईं। आए दिन अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली करीना कपूर खान का अंबानी फैमिली की पार्टी में भी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक देखने को मिला। तीनों दिन बेबो को अलग-अलग ग्लैमरस लुक में देखा गया।, जिसमें उन्होंने अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया। वहीं फंक्शन के आखिरी दिन करीना का गोल्डन लुक देखने को मिला जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
करीना का राॅयल लुक
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन करीना ने फेमस डिजाइनर रितु कुमार के कलेक्शन से गोल्डन कलर की कस्टम-मेड हैवी एम्बेलिश्ड ड्रेस कैरी किया था। बेबो ने इस शॉर्ट गोल्डन ड्रेस के साथ मैचिंग लॉन्ग जैकेट केरी की हुई है। इस लुक में करीना बेहद ही राॅयल दिखीं। हालांकि लोगों का ध्यान करीना की ड्रेस से ज्यादा उनकी ज्वेलरी ने खींचा। इस आउटफिट के साथ करीना कपूर खान ने गोल्ड का हैवी ज्वेलरी पेयर किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना के इस ज्वेलरी का कनेक्शन उनकी वेडिंग रिसेप्शन से है?
करीना ने रिपीट की अपनी ज्वेलरी
जी हां, करीना ने ये ज्वेलरी अपनी वेडिंग रिसेप्शन में पहना था, जो कि दल्ली में हुई थी। उस समय एक्ट्रेस ने इस नेकलेस को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिंक कलर के डिजाइनर गरारा के साथ पेयर किया था। ऐसे में करीना अपने कपड़े और ज्वेलरी को कितना संभाल कर रखती है, इस बात का अंदाजा हम इससे लगा सकते हैं। इतनी स्टाइलिश होने के बाद करीना अपनी ज्वेलरी को रिपीट करने के कतराती नहीं हैं।
करीना कपूर खान ने रिपीट की अपनी ये खास चीज
करीना का वर्कफ्रंट
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म ‘क्रू’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी दिखाई देंगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म ‘क्रू’ तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करती हैं। राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढें:
मिस न करे अनंत-राधिका के ये बेस्ट मोमेंट्स, इन वीडियोज में दिखेगा कपल का मस्ती भरा अंदाज