World Cup 2023 Pakistan Vs Netherlands 2nd Match Playing 11 Hyderabad
Pakistan vs Netherlands World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 का नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से आगाज करेगी. पाक-नीदरलैंड्स के बीच शुक्रवार को हैदराबाद में मैच खेला जाएगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है. इसके साथ-साथ उसके पास अच्छा बैटिंग लाइनअप भी है. नीदरलैंड्स के लिए पाकिस्तान को टक्कर देना आसान नहीं होगा. स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी वाली टीम सबसे पॉवरफुल कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान नीदरलैंड्स की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. पाक-नीदरलैंड्स के बीच आखिरी वनडे मैच अगस्त 2022 में खेला गया था. इसे पाकिस्तान ने 9 रनों से जीत लिया था. वहीं दोनों टीमों के बीच पहला वनडे फरवरी 1996 में खेला गया था. इसे पाक ने 8 विकेट से जीता था. पाक-नीदरलैंड्स के बीच दो टी20 मैच भी खेले गए हैं. इन मुकाबलों में भी पाकिस्तान ने ही जीत दर्ज की है.
नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडे अहम भूमिका निभा सकते हैं. वे बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक खेले 30 वनडे मैचों में 765 रन बनाए हैं. इस दौरान 24 विकेट हासिल किए हैं. बास डी लीडे का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 123 रन है. वे इस फॉर्मेट में एक शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. कप्तान एडवर्ड्स की बात करें तो उन्होंने 38 वनडे मैचों में 1212 रन बनाए हैं. वे 13 अर्धशतक लगा चुके हैं.
पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बेरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु/कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीरकेरेन, आर्यन दत्त
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: डेंगू की चपेट में शुभमन तो कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग, ईशान-राहुल में किसे मिलेगा मौका?