Business

Devon Conway Century And Chances Of New Zealand ENG Vs NZ World Cup 2023 Latest Sports News

Cricket World Cup Coincidence: क्या इस बार न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनेगी? ड्वेन कॉन्वे के शतक ने कीवी टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने की इबारत लिख दी है. जी हां… ये हम नहीं, बल्कि आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. दरअसल, पिछले 4 वनडे वर्ल्ड कप में वहीं टीम चैंपियन बनी है, जिस टीम के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट का पहला शतक बनाया है. यह सिलसिला तकरीबन 16 साल पहले यानि वर्ल्ड कप 2007 में शुरू हुआ था.

वर्ल्ड कप 2007 में शुरू हुआ इत्तेफाक न्यूजीलैंड को बनाएगा चैंपियन?

वर्ल्ड कप 2007 का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिग ने बनाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया. फिर आया वर्ल्ड कप 2011… टीम इंडिया के ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया, यह टूर्नामेंट का पहला शतक था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011 जीता. इस तरह भारतीय टीम ने तकरीन 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता. इस इत्तेफाक का सिलसिला यहीं नहीं थमा…

इस इत्तेफाक ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को बनाया चैंपियन

यह इत्तेफाक वर्ल्ड कप 2015 के बाद वर्ल्ड कप 2019 में भी देखने को मिला. वर्ल्ड कप 2015 का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के ऑरोन फिंच ने बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड के हराकर पांचवी बार वर्ल्ड कप जीता. वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड में हुआ. इस वर्ल्ड कप का पहला शतक इंग्लैंड के जो रूट ने बनाया. इयॉन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता. अब वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक न्यूजीलैंड के ड्वेन कॉन्वे ने बनाया है.

पहली बार न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप जीतना तय!

तो क्या पिछले 4 वर्ल्ड कप से चला रहा इत्तेफाक न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन बनाएगा? बहरहाल, वर्ल्ड कप चैंपियन कौन सी टीम होगी, यह देखना मजेदार होगा, लेकिन ड्वेन कॉन्वे का शतक कीवी टीम के लिए शुभ संकेत जरूर है.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ इस दिग्गज ऑलराउंडर का खेलना मुश्किल

World Cup 2023: क्या बारिश बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल, नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान ऐसा रहेगा हैदराबाद का मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *