IPL 2024: SRH’s star opener in trouble, police may arrest him in Model Suicide Case. Sports Live | IPL 2024 : SRH के स्टार ओपनर मुश्किलों में, Model Suicide Case में धर सकती है पुलिस
सोमवार 19 फरवरी को चर्चित मॉडल तानिया सिंह की आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई थी. तानिया ने सूरत के वेसू रोड पर हैप्पी एलिगेंस अपार्टमेंट में आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है. दरअसल, तानिया सिंह सुसाइड केस में सूरत पुलिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर और पंजाब से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा को समन भेजा है. पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो