Business

RBI Onboards More Banks On UDGAM A Centralised Web Portal To Search Unclaimed Deposits

RBI Launches UDGAM For Unclaimed Deposits: उद्गम (UDGAM) पोर्टल पर अब 30 बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाया सकता है. आरबीआई ने आम लोगों को सूचित किया है कि पहले पोर्टल पर केवल 7 बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाया जा सकता था लेकिन अब 30 बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के सर्च की फैसिलिटी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है. आरबीआई ने बताया कि 28 सितंबर, 2023 से ही ये सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. आरबीआई ने बताया डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड  (Depositor Education and Awareness Fund) में जमा 90 फीसदी जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को अब कवर करता है. 

आरबीआई के मुताबिक उद्गम (UDGAM) पोर्टल पर जिन 30 बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की जानकारी उपलब्ध है उसमें एसबीआई, पीएनबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक, साउड इंडियन बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड, सिटी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंजिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, एक्सिस बैंक,  इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टैंडर्ड चार्टड बैंक, एचएसबीसी, कर्नटाक बैंक, करूर वैश्य बैंक,सारास्वत कोऑपरेटिव बैंक, इंडसइंड बैंक और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक शामिल है.  

17 अगस्त 2023 को आरबीआई ने सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल उद्गम (UDGAM) को लॉन्च किया था जिसपर जाकर कोई भी व्यक्ति बैंकों में अनक्लेम्ड डि्पॉजिट्स का पता लगा सके.  बैंकों में हजारों करोड़ रुपये जमा हैं जिसका कोई दावेदार नहीं है. लेकिन आम लोग अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगा सकें इसके लिए बैंकिंग सेक्टर की रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने उद्गम सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल को लॉन्च किया था. जिसपर जाकर कोई भी व्यक्ति बैंकों में अनक्लेम्ड डि्पॉजिट्स का पता लगा सकता है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस वेब पोर्टल को लॉन्च किया था. 

सरकार ने संसद में बताया था कि सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने 31 मार्च, 2023 तक डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में 36,185 करोड़ रुपये की अनक्‍लेम डिपॉजिट अमाउंट ट्रांसफर किया है. जबकि मार्च 2019 में यह रकम केवल 15,090 करोड़ रुपये था. जबकि प्राइवेट बैंकों ने 31 मार्च 2023 तक इस फंड में 6,087 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. 

वीडियो देखे

Blommberg Index: जेपी मॉर्गन के बाद ब्लूमबर्ग से मिलने वाली है गुड न्यूज, भारतीय बाजार को मिलेंगे 20-25 बिलियन डॉलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *