World Cup 2023 Ben Stokes Ruled Out England Vs New Zealand 1st Match Ahmedabad
Ben Stokes Ruled Out ENG vs NZ: विश्व कप 2023 का पहला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस के दौरान बताया कि बेन स्टोक्स प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. स्टोक्स चोटिल हो गए हैं. स्टोक्स का विश्व कप की शुरुआत में ही चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. वे टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के पहले मैच में स्टोक्स नहीं खेल रहे हैं. वे चोटिल हैं. कप्तान बटलर ने बताया कि वे इस मैच में नहीं खेलेंगे. बेन चोटिल हैं. स्टोक्स का पहले मुकाबले में न खेलना और चोटिल होना, इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. स्टोक्स कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इंग्लैंड के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे चुके हैं. स्टोक्स की मैदान पर वापसी को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है.
स्टोक्स ने विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के लिए ऑलराउंड परफॉर्म किया था. उन्होंने 10 पारियों में 465 रन बनाए थे. स्टोक्स ने 5 अर्धशतक लगाए थे. स्टोक्स ने अब तक कुल 108 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 3159 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. स्टोक्स ने इस फॉर्मेट में 74 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.
प्लेइंग इलेवन –
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
यह भी पढ़ें : ODI World Cup 2023: 48 मैच, 10 मैदान, 10 टीमें और 150 खिलाड़ी, अहमदाबाद से क्रिकेट के महाकुंभ का हो रहा है आगाज