Business

ENG Vs NZ Score Live Updates ICC ODI World Cup 2023 England Vs New Zealand Commentary Full Scorecard Joe Root

ENG Vs NZ Cricket Live Score: विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में गुरुवार को खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह मुकाबला रोमांचक हो चुका है. ये दोनों टीमें पिछली बार 2019 के फाइनल में भिड़ी थीं. इंग्लैंड ने फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. अब न्यूजीलैंड की निगाहें बदला पूरा करने पर होंगी. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. यह उसके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. 

इंग्लैंड के पास अच्छी बैटिंग लाइन अप के साथ मजबूत बॉलिंग अटैक भी है. उसका पेस बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है और कई विकल्प भी मौजूद हैं. विकेटकीपर और कप्तान जोस बटलर बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. टीम जॉन बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. बेन स्टोक्स अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्टोक्स के साथ-साथ हैरी ब्रूक भी विकल्प के रूप में हैं. लिहाजा यह देखना होगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है. मार्क वुड और आदिल रशीद भी पहले मैच में खेल सकते हैं.

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी विलियमसन इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लाथम अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. टीम डेवोन कॉनवे, विल यंग और मिशेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. रचिन रवींद्र को भी मौका मिल सकती हैं. रवींद्र ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टीम का बॉलिंग अटैक भी मजबूत है. इंग्लैंड को टक्कर देने के लिए ट्रेंट बोल्ड और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. ईश सोढी और मैट हैनरी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

विश्व कप 2023 के पहले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *