Apple CEO Tim Cook Earned 345 Crore Rupees By Biggest Stock Sale In Two Years Know Details Of It
Apple CEO Tim Cook: एप्पल के सीईओ टिम कुक अपनी बेशुमार संपत्ति के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक झटके में 345 करोड़ रुपये यानी करीब 41.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. टिम कुक ने पिछले दो साल के भीतर सबसे ज्यादा शेयरों की बिक्री करने के बाद टैक्स जमा करके कुल 345 करोड़ रुपये की कमाई की है. शेयर मार्केट के साथ साझा की गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुल 5,11,000 शेयरों की बिक्री की है जिसके जरिए बिना टैक्स के 87.8 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है. कंपनी की फाइलिंग से यह भी पता चला है कि 5.11 लाख शेयरों की बिक्री के बाद एप्पल प्रमुख के पास कुल 3.3 मिलियन शेयर हैं जिसकी कुल वैल्यू 565 मिलियन डॉलर से अधिक है.
एप्पल के शेयरों में हुई 13 फीसदी की गिरावट
ध्यान देने वाली बात ये है कि जुलाई में एप्पल के शेयर अपने रिकॉर्ड स्तर 198.23 डॉलर तक पहुंच गए थे. इसके बाद से अब तक कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. टिम कुक ने अपने शेयरों की बिक्री का फैसला तक लिया है जब उन्होंने साल 2023 में अपनी सैलरी में 40 फीसदी तक की बड़ी कटौती की है. ऐसे में अब उनकी मौजूदा सैलरी 49 मिलियन डॉलर है. वहीं इस साल टिम कुक के स्टॉक अवार्ड पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी से बढ़कर 75 फीसदी तक पहुंच गए हैं.
इन अधिकारियों ने भी की शेयरों की बिक्री
गौरतलब है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक के अलावा अन्य सीनियर अधिकारी जैसे वाइस प्रेसिडेंट Deirdre O’Brien और Katherine Adams ने भी अपने शेयरों की बिक्री की है. दोनों ने ही 11.3 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं.
जुलाई में शेयरों में देखी गई थी जबरदस्त तेजी
जुलाई 2023 में एप्पल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई थी और यह बढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे. KeyBanc कैपिटल मार्केट्स इंक द्वारा कंपनी के कमजोर सेल्स की जानकारी के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. जुलाई तिमाही में कंपनी की बिक्री में 1.4 फीसदी की कमी देखी गई थी. वहीं इस दौरान आईफोन की बिक्री में 2.4 फीसदी कमी आई है जो कंपनी की कुल कमाई का लगभग आधा हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-