Business

ICC ODI World Cup 2023 England Wins Final Last Time Boundary Count Rule Against New Zealand

England vs New Zealand WC 2023: विश्व कप 2023 का आगाज गुरुवार से हो रहा है. इस बार पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. पिछली बार इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया था. इस बार विश्व कप नियमों के लिहाज से बदला हुआ नजर आएगा. आईसीसी ने एक खास नियम को रद्द कर दिया है. इस नियम की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 2019 में चैंपियन बनी थी. आईसीसी ने मैच और सुपर टाई होने के बाद इस्तेमाल किए जाने वाले नियम बाउंड्री काउंट को रद्द कर दिया है. अब पढ़िए कि यह नियम क्या है और इसने कैसे इंग्लैंड को पिछली बार विजेता बनाया.

क्या होता है बाउंड्री काउंट रूल –

दरअसल बाउंड्री काउंट रूल का इस्तेमाल मैच के नतीजे को निकालने के लिए किया जाता है. जब फाइनल मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर करवाया जाता है. अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाए तो फिर बाउंड्री काउंट रूल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके मुताबिक पूरे मैच के दौरान सबसे ज्यादा छक्के-चौके लगाने वाली टीम को विनर घोषित किया जाता है. यह नियम विश्व कप 2019 के फाइनल में इस्तेमाल हुआ. लेकिन अब आईसीसी ने इसे रद्द कर दिया है. लिहाजा विश्व कप 2023 में टाई की स्थिति में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

2019 में बाउंड्री काउंट रूल से चैंंपियन बना था इंग्लैंड –

विश्व कप 2019 का फाइनल लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी 241 रन बनाए. इस तरह मैच टाई हो गया. लेकिन इसके बाद सुपर ओवर करवाया गया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सुपर ओवर में 15 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 15 रन बना लिए. मैच के बाद फाइनल का सुपर ओवर भी टाई हो गया. सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट रूल का इस्तेमाल हुआ. इंग्लैंड ने पूरे मैच में 26 छक्के-चौके लगाए थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 17 बाउंड्री लगाई थीं. लिहाजा इंग्लैंड को विनर घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें : ODI World Cup 2023: 10 टीमें और 10 मैदान, 150 खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद से शुरू हो रहा है विश्व कप का महासंग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *