Ind Vs Aus Five Players Who Watch Out For India Vs Australia Odi Icc 2023 Cricket Odi World Cup
IND vs AUS Stats And Record: रविवार को चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी. इसके अलावा दोनों टीमों के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अकेले दम पर मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं.
स्टीव स्मिथ
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि वर्ल्ड कप मैचों में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ ने बतौर गेंदबाज खासा प्रभावित किया है. वनडे फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ ने 145 मैच खेले हैं. इन 145 मैचों में स्टीव स्मिथ ने 44.33 की एवरेज और 86.67 की स्ट्राइक रेट से 5054 रन बनाए.
मिचेल मार्श
मिचेल मार्श बतौर बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहेल हैं. पिछले दिनों भारत के खिलाफ सीरीज में मिचले मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. हालांकि, इस खिलाड़ी की गेंदबाजी पर सवाल बने हुए हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज मिचेल मार्श भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं.
विराट कोहली
पिछले दिनों एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े लाजवाब हैं. भारतीय फैंस को अपने चहेते क्रिकेटर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी की उम्मीद होगी. अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी खेलते हैं तो टीम इंडिया की राहें आसान हो जाएंगी.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप खिताब अपने नाम किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में रोहित शर्मा नहीं खेले. लेकिन तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े शानदार हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए रोहित शर्मा को रोकना आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह
वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह पर निगाहें रहेंगी. दरअसल, जसप्रीत बुमराह शुरूआती ओवरों में नई गेंद के साथ विकेट निकालने के अलावा डेथ ओवरों में शानदार यॉर्कर के कारण विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. जसप्रीत बुमराह अकेले दम पर मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमरहा कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें-