Google Doodle India Celebrates ICC Cricket World Cup 2023 Opening Day ENG Vs NZ Match
Google Doodle on WC 2023: क्रिकेट का खुमार अब गूगल पर भी छाने लगा है. आज से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए गूगल ने एक विशेष डूडल पेश किया है. यह डूडल एनिमेटेड फॉर्म में हैं. इस डूडल में दो बतख अपने पंखों में बल्ला लिए पिच पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. Google शब्द में l को बल्ले की शक्ल भी दी गई है. इस गूगल डूडल को सोशल मीडिया पर शेयर करने का विकल्प भी दिया गया है.
वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कुछ घंटों बाद ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण है. भारत में आयोजित हो रहा इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह वर्ल्ड कप पूरे 46 दिन तक चलना है. इस दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे. यह मुकाबले अलग-अलग शहरों के 10 स्टेडियम में खेले जाएंगे.
हर टीम के हिस्से आएंगे कम से कम 9-9 मुकाबले
इस बार सभी टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं. यहां राउंड रॉबिन मुकाबलों के तहत हर एक टीम बाकी सभी 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. जिन चार टीमों के पास सबसे ज्यादा अंक होंगे, वे टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. दो सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. ओपनिंग मैच की तरह फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस बार टीमों की संख्या पहले के मुकाबले कम
इस वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या पिछले वर्ल्ड कपों के मुकाबले काफी कम रखी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि शुरुआती दो वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है. विंडीज टीम इस बार क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. भारत में वर्ल्ड कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें…