Business

नहीं थम रही तब्बू-करीना-कृति की ‘क्रू’ की रफ्तार, तीसरे दिन कायम रहा जलवा – India TV Hindi


Image Source : X
तीसरे दिन ‘क्रू’ का कलेक्शन

राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘क्रू’ की रफ्तार लगाता तेज होती जा रही है। करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू ‘क्रू’ के जरिए फैंस के बीच अपना जलवा दिखाने में सफल रहे हैं। फिल्म को रिलीज के पहले दिन से फैंस के बेशुमार प्यार मिल रहा है। तभी तो फिल्म धड़ाधड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन दमदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी छप्परफाड़ कमाई की। वहीं तीसरे दिन भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कायम रहा। तो आइए जानते हैं कि तब्बू-करीना और कृति की फिल्म ने अब तक कितने करोड़ बटोर लिए हैं।

‘क्रू’ का तीसरे दिन का कलेक्शन

Sacnilk की अर्ली ट्रेंड्स पर बेस्ड रिपोर्ट के मुताबिक, तब्बू, कृति सेनन, करीना कपूर अभिनीत ‘क्रू’ ने तीसरे दिन 10.25 करोड़ रुपए की कमाई की है।हालांकि ये फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े हैं। ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। वहीं बात फिल्म के पहले और दूसरे दिन की कमाई की करे तो पहले दिन इस फिल्म ने  9.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपए वसूले। यानी तब्बू, करीना और कृति सैनन की फिल्म ‘क्रू’ ने तीन दिन में 29.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि इस मूवी का बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है। अगर फिल्म इसी तरह से  कलेक्शन करती रही तो जल्द ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल लेगी।

‘क्रू’ में दिखाई गई है तीन एयर होस्टेस की कहानी

बता दें कि ‘क्रू’ तीन एयर होस्टेस करीना, कृति और तब्बू की कहानी है जो एक दिवालिया हो चुकी एयरलाइन में काम करती हैं। तीनो ही अपनी-अपनी लाइफ की प्रॉब्ल्म्स में फंसी हुई हैं। एयरलाइन में काम करने के बावजूद इन्हें सैलरी नहीं मिल रही। इन्हीं परेशानियों के बीच कहानी आगे बढ़ती है जहां कृति, तब्बू और करीना एक डकैती को अंजाम देने का प्रयास करती हैं। 

‘क्रू’ में ये स्टार्स आ रहे नजर

बता दें कि ‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन लूटकेस-फेम राजेश ए कृष्णन ने किया है। वहीं बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क बैनर के तहत इस फिल्म को बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें:

ऋतिक रोशन की Ex वाइफ सुजैन और गर्लफ्रेंड सबा हैं पक्की सहेली, यकीन नहीं तो ये तस्वीर देख लीजिए

चुनावी माहौल में देखे ये फिल्में, जिनमें दिखाए गए सियासी दांव पेंच

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *